झरिया । कुसुंडा क्षेत्र के एना परियोजना में कार्यरत कोल कर्मी विजय पासवान ने एस एसपी से किया सुदखोर के खिलाफ शिकायत । सुदखोर सनोज पासवान से बताया जान माल का खतरा । कोल कर्मी विजय ने शिकायत में कहाकि
विगत कुछ दिन पहले मुझे 40,000/-(चालीस हजार) रूपये सुद पर सनोज पासवान ने पैसे दिये थे।गारन्टी में मेरा सर्विस का कागजात, आधार कार्ड एवं बैंक का पासबुक सभी अपने पास रख सनोज के पास दिये थे। जब मेरे द्वारा सुद के साथ सारा पैसा उन्हें वापस कर देने के बाद भी सनोज पासवान कोई कागजात नही लौटाया । और मेरे खाता से पैसा निकासी करता है। साथ ही कागजात मांगने पर गाली-ग्लौज मारपीट करता है।
उल्टे केस में फंसाने की धमकी भी देता है। मेरी पत्नी एवं बच्चों को भी गाली-ग्लौज तथा मारपीट करता है। सनोज मेरे व परिवार को बर्बाद करने की धमकी देता है। पूर्व में केन्दुआडीह थाना में आवेदन दिया गया था। चूंकि सनोज पासवान दबंग एवं पैसे वाला व्यक्ति है।
थाना से उसके उपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया। थाना से बोला गया कि मिल बैठकर समाधान कर लो। परन्तु सनोज पासवान गाली-ग्लौज करते हुए बोलते है, थाना, एसपी सब मेरे जेब में है। जो उखाड़ना है उखाड़ लो और मुझे एवं मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते है। कहते है अब तुम साले मेरे गुलाम है। जब तक रहोगें, तुम्हारा पैसा में ही निकालूंगा। जहाँ जाना है जाओ सनोज पासवान, पिता-छप्पन पासवान साकिम-गोधर 26 नं निवासी से हमारी जान माल की सुरक्षा की मांग की।