रांची। राजधानी रांची का बाजार मिट्टी के दीये से सज गया है। जिला स्कूल, मेन रोड, कचहरी, चर्च रोड, धुर्वा, हिनू सहित अन्य चौक चौराहों और गली में भी बाजार लगे है। लोग सुबह से ही खरीदारी करते दिख रहे हैं। राजधानी में जगह जगह मिट्टी के दिये बिक रहे है, जो 100 से लेकर 150 रुपये सैकड़ा मिल रहा है।
करंज तेल 150 रुपये प्रति लीटर बिक रही है। इसके साथ मिट्टी के खिलौने 10 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहे हैं जबकि हाथी घोड़ा बकरी भैंस शेर तोता समेत अन्य खिलौनों की 50 से 80 रुपये प्रति पीस बिक्री है। बाजार में दीये, खिलौने समेत अन्य चीजों की दर साइज के अनुसार अलग अलग है।
इस बार जिला स्कूल में पटाखों की बिक्री हो रही है। ऐसे राजधानी के अन्य हिस्सों में भी पटाखों की बिक्री देखी जा रही है। पिछले साल तक राजधानी के मोरहाबादी मैदान में पटाखों की बिक्री होती थी लेकिन इस बार जिला प्रशासन की ओर से पटाखों की बिक्री के लिए जिला स्कूल में स्थान दिया गया। यहां अलग-अलग फुलझड़ियां मिल रही है, जिनकी कीमत 50 से 200 रुपये तक है। सेवन स्टार 550 रुपये, बीड़ी बम 50 रुपये पैकेटअनार, अनार 350, खिरनी 300, थ्री स्टार 250, मिनी बुलेट 450 से 500 प्रति पैकेट, हाइड्रो बम 600 रुपये में मिल रहा है।
दुकानदार उमेश कुंभकार ने कहा कि पहले मिट्टी के खिलौनों का अच्छा कारोबार होता था। गांव के साथ शहर में भी इनकी खूब बिक्री होती थी। बच्चे माता-पिता से जिद कर इन खिलौनों को खरीदते थे लेकिन अब बच्चों में मिट्टी के खिलौनों को लेकर कोई रुचि नहीं है। वह मोबाइल और प्लास्टिक के खिलौनों में व्यस्त हो गए हैं। इससे हम लोगों का कारोबार ठंडा हो गया है।
दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व है। अलग-अलग पंचांग की मानें तो लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:40 मिनट से शाम 07:36 मिनट तक है। ऐसे में एक घंटा 54 मिनट तक लोगों के पास मां लक्ष्मी की पूजा का अवसर है। इस दौरान प्रदोष काल 5:29 मिनट से 8:07 मिनट तक है। वृषभ काल 5:40 से 7:36 मिनट तक है। दीपावली महानिशीथ काल पूजा मुहूर्त रात के 11:39 से 12:31 तक है। इस दौरान 52 मिनट के दौरान पूजा होनी है।