WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। फिलिपींस में 22वां एशियाई मास्टर एथलेटिक मीट में इंडिया टीम के लिए मेडल जीत कर झारखंड के खिलाड़ी बुधवार को रांची रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। खिलाड़ियों में राजकुमार वाल्मीकि ,प्रभा लकड़ा, दशरथ महतो ,ललिता, अशोक कुमार महतो ,संजय कुमार ,त्रिलोचन को झारखंड मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से फूल माला पहनाकर और बैंड बाजा के साथ सभी खिलाड़ियों को स्वागत किया गया।
स्वागत करने वाले में विपिन सिंह , एसके दत्ता, के के ठाकुर ,निर्मला रवि,संजय कुमार राय, सौरभ राय ,सुनील कुमार शामिल थे। झारखंड मास्टर एथलीट के सचिव लक्ष्मण राम ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।