पाकुड़: लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के छोटा सरसा गांव में सोमवार देर रात एक घर में अचानक आग लग जाने से पूरा घर जलकर राख हो गया। जिससे घर में रखे सारा सामान जल जाने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार छोटा सारसा गांव निवासी साहेब सोरेन के मिट्टी व टाली घर में रात्रि 12 बजे अचानक आग लग जाने से हजारों रुपए का नुकसान हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों द्वारा लाख कोशिश करने के बावजूद आग में काबू नहीं पाया । ग्रामीणों द्वारा दमकल को सूचित किया गयात।दमकल आने के उपरांत आग में काबू पाया गया।
पीड़ित सोरेन ने बताया कि घर में आग कैसे लगा इसका कुछ पता नहीं चल पाया ।रात्रि में हम लोग सपरिवार खाना बनाकर खा कर सो गए थे ।उसी दौरान मध्य रात्रि में अचानक घर में आग लग जाने से घर में रखें धान, चावल ,कपड़ा ,बर्तन, सोना, चांदी , पैसा, कागजात सहित दो मुर्गा, एक मुर्गी, मुर्गी के छोटे-छोटे 12 बच्चे जलकर राख हो गया। साथ ही इस अगलगी में एक बेल भी झुलस गया। बताया कि इस आग लगी मैं घर का सारा सामान जा जाने से खाने को कुछ नहीं बचा है। पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाया है। ग्रामीणों ने आग लगी की खबर अंचलाधिकारी संजय कुमार को दिया।
खबर मिलते ही अंचल अधिकारी संजय कुमार गांव पहुंचकर आग लगी का जायजा लिया ।साथ ही पीड़ित को 35 किलो राशन व एक तिरपाल दिया। साथ ही बताया कि पीड़ित परिवार आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा दिया जायेगा।