बेगूसराय। बेगूसराय पुलिस ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक पत्रकार के संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। यह जानकारी मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने दी।
उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र में एक पीड़ित महिला द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि एक माह पूर्व पीड़ित महिला को नागदह निवासी सुजीत रजक ने नशीला पदार्थ सुंघाकर नशे की हालत में दुष्कर्म किया तथा दुष्कर्म का वीडियो बना लिया गया। सुजीत रजक एवं उसके दोस्त नागदह निवासी विक्रम पासवान के द्वारा पुनः संबंध बनाने के लिए पीड़ित महिला पर दबाव बनाया जाने लगा तथा संबंध बनाने का विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दिया जा रहा था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें सिंघौल सहायक थानाध्यक्ष दीपक कुमार महिला थानाध्यक्ष अवंती कुमारी एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना संकलन करते हुए दोनों आरोपी सुजीत रजक एवं विक्रम पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। पीड़ित महिला का धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी अमित कुमार भी उपस्थित थे।