बेगूसराय। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंदन कुमार ने आज विधानसभा क्षेत्र में 561.117 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बेगूसराय सदर प्रखंड के भूखमरिया ढ़ाला से कैथ बाबा स्थान तक की 2.8 किलोमीटर सड़क का 190.980 लाख की लागत से निर्माण होगा।
बेगूसराय सदर प्रखंड के खम्हार ढ़ाला से वभनगामा सीमांत तक की 2.4 किलोमीटर लंबी सड़क का 154.010 लाख की लागत से निर्माण होगा। सदर प्रखंड के ही एल-022 रामपुर बहुआरा से वभनगामा पथ तक 2.5 किलोमीटर लंबी सड़क का 149.050 लाख की लागत से निर्माण होगा। बरौनी प्रखंड के नींगा पंचायत के एमडीआरटी-03 से लदौरा 1.480 किलोमीटर सड़क का 67.077 लाख की लागत से निर्माण होकर आमजनों के आवागमन को सुदृढ़ करेगा।
विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के जीर्णशीर्ण सड़क उपेक्षा का दंश झेल रहा था। इससे आमजनों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ता था। इन सड़कों के निर्माण से अवश्य ही आमजन का आवागमन सुलभ होगा। मेरा सदैव प्रयास रहा है की जनहित के कार्यों को बढ़चढ़ कर करूं। जनता द्वारा किए गए विश्वास और आशीर्वाद का ही प्रतिफल है की दशकों से उपेक्षित जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत रहता हूं।
विधायक ने कहा कि बेगूसराय के जर्जर सड़कों के कायाकल्प का मेरा संकल्प है। भूखमरिया ढ़ाला से कैथ बाबा स्थान तक की अतिमहत्वपूर्ण सड़क डेढ़ दशक से जर्जर अवस्था में है। खम्हार ढ़ाला से वभनगामा सीमांत तक की सड़क भी डेढ़ दशक से उपेक्षा का दंश झेल रहा है। बेगूसराय की विडंबना है की इतने जनप्रतिनिधि आए गए, लेकिन जनता जनार्दन के हक की रोड को बनाने की हिम्मत किसी में नहीं हुई। जनता ने विश्वासरूपी वोट से आशीर्वाद दिया है।
उसी विश्वास के अनुरूप विकास कार्य और जनता जनार्दन के जन जीवन को सुलभ बनाने का हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। मौके पर मंडल अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, सरोज कुमार, शशिभूषण राय, प्रखंड उप प्रमुख आनंद कुमार, विपिन, मधुसूदन, आकाश, अनंत, रामबाबू सिंह, रंजन सिंह, प्रमोद सिंह, विजय सिंह एवं जिला परिषद सदस्य पुष्पा देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।