अररिया। गलत आचरण और अनुशासनहिनता को लेकर इंडियन आर्मी से निष्कासित जवान भारत नेपाल सीमा पर 320 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।पकड़ा गया निष्कासित आर्मी जवान राजस्थान के अजमेर जिला के भिनाय तंतोली तहसील के रामलिया गांव का रहने वाला भाग चंद चौधरी पिता सुवालाल जाट है।वह आर्मी जाट रेजिमेंट राजस्थान के कोटा में पदस्थापित था और गलत आचरण और अनुशासनहीनता को लेकर आर्मी से निकाला गया था।मजिस्ट्रेट के समक्ष इनके समानों की तलाशी लेने पर इनके पास से 320 ग्राम अफीम का पैकट बरामद किया गया।
दरअसल भारत नेपाल सीमा पर नेपाल बॉर्डर इलाके में आर्मी के ड्रेस में संदिग्ध हालत में वह घूम रहा था,जिसे नेपाल रानी पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक एच. एल.राजवंशी ,नेपाल आईसीपी जोगबनी,अररिया गेट पर तैनात सहायक उप निरीक्षण एन.राजेंद्रों सिंह,जवान शोषण कुमार साह और अविनाश कुमार ने एसएसबी जवानों के पास यह कहकर छोड़ गया कि संदिग्ध हालत में घूम रहा यह आदमी तो आपका आदमी नहीं है।संदिग्ध व्यक्ति से जब एसएसबी ने पूछताछ शुरू की तो उन्होंने सबसे पहले पहने आर्मी ड्रेस को बदला।
पूछताछ करने पर अपना परिचय राजस्थान के अजमेर जिला के भिनाय तंतोली तहसील के रामलिया गांव का रहने वाला भाग चंद चौधरी पिता सुवालाल जाट के रूप में दिया।एसएसबी अधिकारियों के समक्ष उन्होंने खुद को आर्मी के जाट रेजिमेंट (8) में खुद को पदस्थापित बताया।एसएसबी अधिकारियों ने जब पूछताछ की कड़ी को आगे बढ़ाया तो उन्होंने जाली आई कार्ड दिखाते हुए बदतमीजी की साथ पेश आना शुरू कर दिया।आर्मी के पहचान पत्र में संख्या ई444612 और आर्मी संख्या 3198408के था,हालांकि आई कार्ड स्पष्ट नहीं था, जिसको लेकर एसएसबी के अधिकारियों को शक हुईं।उन्होंने एसएसबी के अधिकारियों के समक्ष खुद को अवकाश पर रहने की बात कही,लेकिन जब एसएसबी के अधिकारियों ने अवकाश प्रमाण पत्र की मांग की तो उसे पेश नहीं कर पाया।इतना ही नहीं एसएसबी के अधिकारियों ने सेना के अधिकारियों से बात करवाने को कहा तो ना नुकूर करते हुए बात नहीं करवाया।
एसएसबी के अधिकारियों ने जब उनके समानों की तलाशी लेनी चाही तो उन्होंने नियम बताते हुए समानों की तलाशी किसी मजिस्ट्रेट या राजपत्रित अधिकारी के समक्ष होने को दुहाई दी।जिसको लेकर एसएसबी के अधिकारियों ने राजपत्रित अधिकारी के समझायूंके समानों की तलाशी ली तो उसके पास से 320 ग्राम अफीम का पैकेट बरामद हुआ।जिसके बाद एसएसबी ने जोगबनी थाना पुलिस को जानकारी देते हुए निष्कासित आर्मी जवान को जोगबनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मामले में एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति आर्मी का ड्रेस पहना हुआ था और उनके पास से डोडा अफीम की बरामदगी हुई।एसपी ने बताया कि उनके पास से फर्जी आर्मी का आई कार्ड और पानी समानों की बरामदगी हुई।वह पहले आर्मी में था,लेकिन गलत आचरण और अनुशासनहीनता के कारण उसे आर्मी से निकाला गया।लेकिन उसी आर्मी के कार्ड का उपयोग कर वह गलत कार्यों में संलिप्त था।एसपी ने उन्हें हिरासत में लेकर न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही है।