सहरस। जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में 26 नवम्बर को नशा मुक्ति दिवस मनाना घोषित है।इसे सफल बनाने को लेकर मंगलवार को बैठक आहुत की गई।
मद्य निषेध नीति के कार्यान्वयन हेतु सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार-प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने की चेतना जागृत करने हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 23 नवम्बर को जिला में मैराथन का आयोजन किया जाना है। मैराथन के लिए भाग लेने हेतु स्टेडियम में रजिस्ट्रेशन कराया जाना है। इस प्रतियोगिता में उम्र का कोई बंधन नहीं है। इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं। मैराथन का आयोजन 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे स्टेडियम से शुरू किया जायेगा।
इस मैराथन में तीन प्रतिभागियों का चुनाव किया जायेगा। तदुपरांत तीन प्रतिभागियों को चयन कर 26 नवम्बर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पटना में होने वाले मैराथन में भाग लेना होगा। इस जिला में होनेवाले मैराथन प्रतियोगिता में जिला के पत्रकार बन्धु, जिला के प्रबृद्ध नागरिक भाग ले सकते है। इसके अलावे नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला के प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाईव विडियो स्ट्रीमिंग का प्रदर्शन किया जायेगा।
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु 100 आशा कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया जायेगा। साथ हीं जीविका के 100 दीदीयों को भी इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बुलाया गया है। जिला पदाधिकारी के निदेश पर सभी प्रखंडों के कक्षा, 9, 10 एवं 11, 12 के छात्र-छात्राओं के बीच नशामुक्ति पर निबंध एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता करायी जायेगी एवं निबंध प्रतियोगिता में अपने वर्ग में प्रथम आये विजेता के निबन्ध को सभी छात्र-छात्राओं के बीच पढ़कर सुनाया जायेगा। जहाँ पर अभिभावक भी उपस्थित रहेंगे।
प्रखंड स्तर पर उनका स्क्रीनिंग कर तीन विजेताओं यथा निबंध एवं पेटिंग के विजेताओं को 26 जनवरी नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर उन्हें पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।इसके अलावे पंचायतीराज पदाधिकारी को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी मुखिया को इसमें भाग लेने हेतु निदेशित किया गया।बैठक में सिविल सर्जन,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी-सह-जिला खेल पदाधिकारी, जीविका के प्रतिनिधि, जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।