अररिया।सिकटी के बेलबाड़ी गांव मे विवाहित महिला की संदिग्ध हालत में हुई मौत मामले में बरदाहा ओपी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी पति मृत्युंजय मिश्र को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका के पिता ने मामले में हत्या का मामला बरदाहा ओपी थाना मे दर्ज कराया।जिसमे मृतका के पति मृत्युंजय मिश्र,सुरेंद्र मिश्र सहित सास एवं देवर जन्मजय मिश्र को आरोपित किया गया है।इधर मामले मे पूछताछ के लिए हिरासत मे लिए गए मृतका के पति शिक्षक मृत्युंजय मिश्र को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत मे अररिया भेज दिया गया।
मृतका के पिता ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के पलासी निवासी बासुकी मिश्र के आवेदन पर सिकटी बरदाहा थाना कांड सं 384/24 दर्ज किया गया है।जिसमे कहा गया है कि उनकी पुत्री बेबी देवी की शादी अठारह वर्ष पूर्व मृत्युंजय मिश्र से हुई थी।जिसके बाद से बराबर लड़ाई झगड़ा मारपीट करता था।जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी।उनकी बेटी के बराबर आत्महत्या के लिए उकसाने से साथ जान मारने की धमकी देता रहता था।
बेटे के मोबाइल पर बेबी देवी के मरने की सुचना पर बेलबाड़ी गया, तो पलंग पर बेटी की लाश पड़ी मिली।उसका पति आत्महत्या करने की बात कहने लगा।लेकिन मेरी बेटी आत्महत्या नही की है।सब मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया है।जबकि मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि मृतका मानसिक रुप से अस्वस्थ रहने के कारण ईलाज भी कराया जाता था और आत्महत्या की है।जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अनुसंधान मे ही स्पष्ट हो सकता है।
बरदाहा थानाध्यक्ष कुमारी जुली ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति को न्यायिक हिरासत मे अररिया भेज दिया गया है।