सहरसा। जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड मुख्यालय स्थित जेपी चौक के समीप गुरुवार को ट्रक की चपेट में आ जाने से गंगा स्नान करने जा रही बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई।
एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से जख्मी बच्चा को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया।लेकिन स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सक ने समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया।मृत महिला विराटपुर पंचायत के भादा गांव निवासी भूषण शर्मा की 38 वर्षीय पत्नी संगीता देवी व जख्मी दुधमुंहे बच्चे अनुराज कुमार है।घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार मृतक महिला अपने चचेरे देवर की बाइक से एक अन्य महिला के साथ गंगा स्नान करने के लिए जा रही थी।
सोनवर्षा राज मुख्य बाजार जेपी चौक के समीप पहुचंते ही मोटरसाइकिल से अचानक नीचे गिर गई। तभी बगल से गुजर रहे एक बीआर 30 जी 9851 नंबर कि ट्रक का पिछला चक्का महिला के सिर को कुचल दिया।जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जबकि उसका पुत्र अनुराज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना पर सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने घटनास्थल पर पहुंच कर गाडी को जप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजकर अग्रतर कारवाई में जुट गई।मौत की सूचना पर परिजन में कोहराम मच गया।मृत महिला का पति भूषण शर्मा अपने परिवार के भरण पोषण करने के लिए हरियाणा मंडी में काम करता है। उसे चार पुत्र व एक पुत्री है।