कोडरमा। राज्य सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जिले में 24 नवम्बर से शुरू होगी, एक माह तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाने और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाने को लेकर गुरुवार को उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लगने वाले शिविरों के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
ऑनलाइन बैठक में शामिल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक चलने वाले उक्त कार्यक्रम के दौरान अलग अलग तिथियों में पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा, शिविर में आने वाले योग्य अभ्यर्थियों को सरकार के विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ दें, एक भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, शिविर में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था करें। बैठक में सभी बीडीओ को निर्देशित करते हुए डीसी ने कहा कि कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लगने वाले शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग शिविरों में शामिल होकर योजनाओं का लाभ उठा सके।
डीसी ने कहा कि शिविरों में आमजनों की समस्याओं से सम्बंधित आने वाले आवेदनों को त्वरित गति से निष्पादित करें, साथ ही योग्य अभ्यर्थियों को पेंशन, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, परिसम्पत्तियों का वितरण आदि सुनिश्चित करें।