कोडरमा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोडरमा आगमन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा तैयारी में जुट गया है। इसे लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने बैठक आहूत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने हेतु विचार-विमर्श किया। साथ ही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की गई। वहीं सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में तिथिवार प्रखंड अध्यक्ष, सचिव के द्वारा झारखंड सरकार की एक-एक योजना आम जनता को बताने का काम किये जाने, सभी योजनाएं में प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड सचिव अपनी निगरानी में रखने, योजना धरातल पर उतर सके इसका भी रूपरेखा तैयार किये जाने की बात कही गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, जिला सचिव श्यामदेव यादव, केंद्रीय समिति सदस्य गोपाल यादव, बैजनाथ मेहता, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला प्रवक्ता संजय सजन, सतगांवां प्रखंड अध्यक्ष गणेश राय, युवा मोर्चा जिला संगठन सचिव धर्मेंद्र कुमार, नंदकिशोर मेहता, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।