डोमचांच (कोडरमा)। 74वें संविधान दिवस के अवसर पर रविवार को डोमचांच थाना परिसर में थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा और मौलिक कर्तव्यों की शपथ ली। इसके अलावा पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने संविधान रक्षा की शपथ ली। शपथ डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खां ने दिलाई। इस दौरान उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए गए कानून के तहत ही हमलोग भी पुलिस की नौकरी करते हैं।
हम सबको बखूबी संविधान का पालन करना चाहिए तथा आम लोगों को भी संवैधानिक नियमों से अवगत कराना हम सब का फर्ज बनता है। उन्होंने पुलिस पब्लिक के बीच संवैधानिक तथ्यों के तहत मधुर संबंध बनाने की बात कही ताकि लोगों में पुलिस प्रशासन पर अटूट आस्था हो सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील किया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर से सीख लें तथा इमानदारी पूर्वक काम करें। मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे।