WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। थाना क्षेत्र के नावाडीह 1 सप्ताहिक बाजार में जाली नोट के साथ एक युवक को खरीदारी करते हुए सब्जी बिक्रेता ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा गया था। बताते चलें कि युवक के पास से छः जाली पचास के नोट बरामद किया गया था। उक्त मामले में 25 नवंबर को मरकच्चो थाना कांड संख्या 109/2023 धारा 489(बी)/489(सी)/420/120(बी)/34 भा.द.वि दर्ज करते हुए प्राथमिक अभियुक्त 21 वर्षीय सूरज कुमार राणा पिता स्व. मोहित राणा साकिन चुमलो थाना जमुआ जिला गिरिडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि उक्त मामले को लेकर गहनता से छानबीन की जा रही है।