लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अंशकालिक (पार्ट टाइम) शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रकाशित विज्ञापन के उपरांत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि विषयानुसार शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन करने के बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाय।
बैठक में झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6-8 में लैंग्वेज, मैथ, साइंस व सोशल साइंस और कक्षा 9-12 में लैंग्वेज, मैथ, साइंस, सोशल साइंस, इकोनॉमिक्स व फिजिकल टीचर की नियुक्ति प्रक्रिया अंतर्गत परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा समिति और परीक्षा बोर्ड का भी गठन का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
एससीए अंतर्गत जिला के सात विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु चयनित संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य के आलोक में निदेश दिया गया कि आपूर्ति की जा चुकी सामग्री के आलोक में भुगतान कर संस्था को काली सूची में डाले जाने की कार्रवाई की जाए।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की विज्ञान व गणित विषय की छात्राओं को नीट/जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक कार्रवाई किये जाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त समीरा एस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रभारी, सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।