कोडरमा। ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ और प्रशासन के बीच सकारात्मक वार्ता के बाद 5 दिसंबर को प्रस्तावित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा कर दी गई। बतादें की ढिबरा मुद्दे को लेकर ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ ने 5 दिसंबर को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद प्रशासन ने ढिबरा मुद्दे और ढिबरा मजदूरों के समक्ष उत्पन्न स्थिति पर सकारात्मक पहल करते हुए संघ के नेताओं को वार्ता के जरिये समाधान निकालने के लिए पहल की गई।
वहीं संघ ने ढिबरा से जुड़े मांगों का स्मार पत्र उपायुक्त को सौंपा। प्रमुख मांगों में ढिबरा व्यवसाय को शुरू करने में आ रही तकनीकी प्रावधानों को अविलंब समाप्त करने, जेएसएमडीसी डंप को सक्रिय करने, को-ऑपरेटिव के जरिये ढिबरा खरीद-बिक्री और भंडारण का कानूनी अधिकार देने की मांग शामिल है। वहीं संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा घटवार ने बताया कि ढिबरा के ज्वलन्त मुद्दे को लेकर आंदोलन की घोषणा की गई थी। प्रशासन ने आंदोलन के प्रमुख मांगों को सीएम के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है। साथ ही ढिबरा मजदूरां के समक्ष उत्पन्न बेरोजगारी, भुखमरी और पलायन की स्थिति को दूर करने का भरोशा दिया है।
संघ ढिबरा व्यवसाय को वैधानिक तौर पर शुरू करने के पक्ष में है। वहीं प्रशासन ने भरोसा दिया है कि ढिबरा व्यवसाय में आ रही अड़चन को प्रशासनिक स्तर से दूर किया जाएगा। वहीं उपायुक्त, एसपी, एसडीओ एवं डीडीसी ने ढिबरा मजदूर स्क्रैप संघ के मांगों पर अविलंब पहल करने का आश्वाशन दिया। जिसके आधार पर संघ ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। वार्ता में राजकिशोर सिंह, कलीम अंसारी, मो इस्लाम खान आदि मौजूद थे।