मुंबई। पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कर की मधुर आवाज में गाया हुआ बहुत ही प्यारा बिरह लोकगीत ‘सइयां बिना सून लागे’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस लोकगीत का मर्म यह है कि एक युवा पत्नी अपने पति की बिरह वेदना अपनी ननद को बताती है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बहुत ही शानदार भोजपुरी लोकगीत ‘सइयां बिना सून लागे” का वीडियो काफी बेहतरीन बनाया गया है। इसका लोकेशन और मेकिंग देखते ही बनता है। सिंगर खुशी कक्कर ने इस गाने को गाकर जहां मन मोह लिया है, वहीं एक्ट्रेस लवली काजल ने काली साड़ी पहने, अदा का जलवा बिखेर कर बिजली गिराई है।
गाने ऑडियो जितना कर्णप्रिय है, वहीं इसका वीडियो बार बार देखने लायक है। इस गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस गाने को गीतकार यादव राज ने लिखा है, संगीतकार भी यादव राज ही हैं। वीडियो निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर दीपक पंडित हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।