भंडरा । थाना क्षेत्र के बंडा पतरा टोली में नहर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ विगत 7 अप्रैल 2023 को मारपीट व मोबाइल लूटने के मामले में वांक्षित पीएलएफआई के हार्डकोर उग्रवादी को भंडरा पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के सड़म गांव निवासी प्रकाश यादव के रुप में हुई है। प्रकाश यादव पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के गिरोह में शामिल है। पुलिस को पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के बारे में भी अहम जानकारी मिली है। प्रकाश यादव की तलाश भंडरा पुलिस को भंडरा थाना में विगत आठ अप्रैल 2023 को भंडरा थाना में दर्ज कांड संख्या 21/ 23 में थी।
पुलिस ने प्रकाश यादव के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। प्रकाश ने इसी मोबाइल से भंडरा थाना क्षेत्र के बंडा पतरा टोली में नहर निर्माण कार्य में लगे मुंशी को धमकी दे कर लेवी की मांग की थी। विगत आठ अप्रैल 2023 को पीएलएफआई के हथियारबंद उग्रवादियों ने भंडरा थाना क्षेत्र के बंडा पतरा टोली में नहर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट भी की थी। साथ ही लेवी की मांग भी की गई थी। इसके अलावे घटना स्थल पर पीएलएफआई के नाम का एक पर्चा भी छोड़ा गया था । भंडरा थाना पुलिस ने कुडू थाना पुलिस के सहयोग से प्रकाश यादव को महज 11 दिनों मे गिरफ्तार कर लिया है।
भंडरा पुलिस ने टीम गठित कर रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के सड़म गांव निवासी प्रकाश यादव को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। भंडरा थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि भंडरा व कुडु में भंडरा पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपित व उनके सहयोगियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्त में आए आरोपित द्वारा बंडा पतराटोली में नहर का कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट व सात मोबाइल की भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इन आरोपित के विरुद्ध भंडरा थाना में मामला दर्ज है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही थी ।