मेदिनीनगर: पलामू जिला मुख्यालय से लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में इजाफा हो गई थी। जिससे पुलिस काफी परेशान रह रही थी।इसमें पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पाकी थाना क्षेत्र से चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार की है।इन चारों के पास से और चारों के निशानदेही पर पुलिस ने पाकी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी के अट्ठारह मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में ए एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मोटरसाइकिल चोर अंतर जिला स्तरिय हैं जो एक दूसरे जिला से मोटरसाइकिल को चुराकर दूसरे जिला में ले जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त थी की चतरा एवं लातेहार जिला से चोरी का मोटरसाइकिल लाकर पाकी थाना क्षेत्र एवं मनिका थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का काम किया जा रहा है। इस आधार पर वरीय अधिकारी को सूचना दिया गया।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया।और ग्राम रंगाई निवासी जमीदार यादव के पुत्र मंटू यादव, ग्राम चापी कला निवासी रियासत अंसारी के पुत्र मिनहाज अंसारी, ग्राम रतनपुर निवासी स्व चनारीक मिस्त्री के पुत्र सुनील विश्वकर्मा, ग्राम डंडार कला निवासी उदय मोची के पुत्र मनदीप कुमार उर्फ मोनू कुमार सभी पाकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।जिन्हें पुलिस गिरफ्तार की है।जिनके पास एवं लोगों की निशानदेही पर चोरी के18 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं ।उन्होंने कहां की अमित साव पिता नंदलाल साव,रमाजीत कुमार उर्फ रंजीत कुमार ,पिंटू रविदास, गोल्डन अंसारी जो सभी फरार है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
श्री गर्ग ने बताया कि इन चोरों का मास्टरमाइंड गोल्डन अंसारी जो पाकी का ही रहने वाला है वह भी फरार है।उन्होंने बताया कि मनदीप कुमार एक शातिर अपराधी है जो 26 मार्च 2022 को पाकी थाना क्षेत्र में सीमेंट लोड ट्रक को चोरी कर लिया था, जिसमें वह जेल जा चुका है। छापेमारी दल में पाकी थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव, पुअनि कुंदन कुमार पासवान, स अ नी भोला राम,महताब आलम, हव भर्दुल पासवान,आरक्षी आशीष कुमार यादव, उपेंद्र कुमार मेहता ,विभव शुक्ला, देव कुमार पाठक, आशीष कुमार शुक्ला ,मीना कुमारी ,प्रमिला कुवर ,रामचंद्र गोप शामिल थ