WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
भागलपुर। जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तेतरी कलबलिया धार के पास शुक्रवार को ट्रक और यात्रियों से भरी ऑटो की बीच टक्कर हो गई।
इस भीषण सड़क दुर्घटना में मौके पर एक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। घायल दो लोगों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया एवं दो लोगों को मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया। घटना की सूचना पर मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ पहुंचे।
पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह, प्रमुख गौतम कुमार, सिया शरण चौधरी, मनोज झा, सिकंदर शर्मा, प्रकाश राम एवं ग्रामीणों ने मिलकर ऑटो में फंसे घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर इलाज के लिए मायागंज भेजा। सबों के परिजन को सूचना दे दी गई है।