पूर्वी चंपारण। जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के परिजन की सूचना पर पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए पति ,सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना केसरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव का है।जबकि इस मामले में आरोपित भसुर,गोतनी व ननद के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है। मिली जानकारी मृतका पुष्पा मुजफ्फरपुर जिला के मोहमदपुर देवरिया की रहने वाली है,जिसकी शादी वर्ष 2021 में
केसरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी प्रमोद पटेल के पुत्र सूरज पटेल से हुई थी।मृतका के पिता के अनुसार शादी के बाद से ही उसकी बेटी के ससुराल वाले दहेज में कार और तीन लाख रुपया के लिए दबाव बना रहे थे। इसके लिए मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे।गुरुवार की रात्रि में उसके पति,सास,ससुर सहित ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को जला दिया।
केसरिया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर पति सास ससुर समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि आरोपित भसुर,गोतनी व ननद के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।