भागलपुर। जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत तहसूर नदी घाट पर बालू खनन माफिया द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग मामलें में पाच अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी शनिवार को सिटी एसपी अमित रंजन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान।
उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को जगदीशपुर थानार्गत तहसुर नदी घाट पर अवैध रूप से बालू खनन मॉफिया द्वारा अवैध बालू खनन की सूचना पर जगदीशपुर थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ तहसुर नदी घाट पहुंचे तो पुलिस को देखते ही माफियाओं ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसकी जवाबी कर्रवाई में पुलिस द्वारा फायरिंग की गयी और माफियाओं को पकड़ने के लिए पीछा किया तो सभी अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये।
इस संबंध जगदीशपुर थाना विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, नगर घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई हेतु एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल खनन माफिया नितेश कुमार, राजेश कुमार, दिवाकर यादव, अजीत यादव और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया एवं 02 अवैध कट्टा एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
आनंद कुमार वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निगरानी में तथा डॉ गौरव कुमार पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सौम्य प्रियदर्शी सदर अंचल, थानाध्यक्ष जगदीशपुर रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मुरलीधर साह डीआईयू, मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष कजरैली, सूरज कुमार, थानाध्यक्ष सजौर एवं जगदीशपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी एवं सीआईटी ब्रजा के कर्मी शामिल थे।