कोडरमा। झुमरीतिलैया के कान्डनिया स्कूल के निकट एलीफैंटा ग्राउंड में किंग क्लब द्वारा तिलैया प्रीमियर क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को एसपी अनुदीप सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने विधिवत टुर्नामेंट का उदघाटन किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त के उपरांत एसपी ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें। खेलें से जीवन में या तो जीत होती है या सीख मिलती है। जीवन की परीक्षा हमेशा खेल भावना के साथ दें। इससे सफलता सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिला में इस तरह का आयोजन से खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कहा कि पुलिस हमेशा ऐसे आयोजनों में सहयोग करेगी।
जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में भविष्य निर्माण का दायरा अब बढ़ गया है। गांव के खिलाड़ी राज्य व देश में नाम रौशन कर रहें है। इस मौके पर डोमचांच प्रमुख, दादी जी स्टीप प्लांट के निदेशक उदय उर्फ पप्पु सोनी, पुलिस निरीक्षक रामनरायण ठाकुर, सहित किंग क्लब के सभी मेंबर मौजूद थे।
पथलडीहा ने चौपारण को हराया
टुर्नामेंट का उदघाटन मैच पथलडीहा बॉयज क्लब व ताज क्लब चौपारण के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज क्लब चौपारण ने 14.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी। जिसमे सौरव सिंह और संजू ने 2-2 विकेट लिए। चौपारण की ओर से मिन्हाज ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी पथलडीह बॉयज क्लब ने 10.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिसमे सुधीर ने सर्वाधिक नाबाद 58 रन बनाए। चौपारण की ओर से तसौर ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुधीर कुमार को दिया गया।
10 रन से जीता कोडरमा
तिलैया प्रीमियर क्रिकेट कप का दूसरा मुकाबला कोडरमा 11 बनाम बांझेड़ीह स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा 11 ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमे मन्नू ने 33 और राहुल ने 29 रन का योगदान दिया। सूरज रजक ने 2 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी बांझेड़ीह की टीम कुल 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। कोडरमा की ओर से राहुल ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच कोडरमा 11 के क्लब नवनीत कुमार को दिया गया।