कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतगर्त बिजली ऑफ़िस कालोनी में रविवार को 35 वर्षीय विवाहित महिला ममता देवी पति रविकांत सिंह उर्फ सोनू सिंह का शव पुलिस ने बरामद किया। थाना प्रभारी द्वारिका राम ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के सदर अस्पताल भेज दिया। मामले को लेकर मृतका के पिता बरसोतियाबर निवासी सागर सिंह ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसमें उसने अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप पति रविकांत सिंह उर्फ सोनू सिंह के अलावे ससुर दिनेश सिंह, भैसुर शशिकांत सिंह पर लगाया है।
दर्ज मामले में उसने कहा है कि 17 दिसम्बर की सुबह को सूचना मिली मेरी छोटी पुत्री ममता सिंह की मौत हो गयी है, सूचना के बाद जब पुत्री के ससुराल बिजली ऑफिस कालोनी पहुंचा तो देखा कि मेरी पुत्री अर्धनग्न अवस्था में मृत पड़ी हुई है और उसके गर्दन और मुंह पर मारपीट का निशान है, इससे पहले भी मेरी बेटी के साथ ससुराल वाले (उपरोक्त आरोपियों) रुपये की मांग को लेकर कई बार मारपीट कर चुके थे, मुझे पूर्ण विश्वास है कि बीते रात्रि को मेरी पुत्री की गला दबा कर हत्या उसके पति रविकांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, श्वसुर दिनेश सिंह, भैसुर शशिकांत सिंह सभी ने मिलकर किया है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि पति पत्नी में हुए आपसी विवाद में पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या किया है, फिलहाल विभिन्न दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कोडरमा थाना में 222/2023 तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं।