लातेहार। लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली संगठन जेजेएमपी के चार नक्सलियों को छिपादोहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।गिरफ्तार नक्सलियों में सामदेव सिंह , अख्तर अंसारी, लक्ष्मण ठाकुर और राम सुंदर उरांव शामिल है। सभी लातेहार के रहने वाले हैं। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक देसी कट्टा, 2 जिंदा गोली, लेवी वसूले गए 71 हजार रुपए बरामद किया गया।
शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव ने बताया कि लातेहार एसपी को सूचना मिली की कुछ लोग हथियार के साथ छिपादोहर के हंसराज टोला में ग्रामीणों के मारपीट कर रहे हैं। सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छापामारी की। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया।
छानबीन इनके पास से 71 हजार रुपए नगद और एक देसी बंदूक बरामद हुआ । गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि सभी लोग नक्सली संगठन जेजेएमपी के नक्सली हैं। ये लोग हंसराज टोला में लेवी वसूलने और जमीन पर कब्जा करने आए थे। नक्सलियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि रंजीत राम,काशी महली,विकाशेंदू त्रिपाठी, सअनि राजेश कुमार सहित जिला बल के जवान शामिल थे।