झुमरीतिलैया (कोडरमा)। 24वीं सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता 22 से 24 दिसंबर तक गणपत राय इनडोर स्टेडियम खेलगांव रांची में आयोजित की गई है। जिसमें जिले से ट्रायल के आधार पर 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग के 45 किलो वजन भार में सूरज कुमार, 51 किलो वजन भार में आनंद कुमार एवं मिथुन कुमार, 57 किलो वजन भार में जैकी कुमार, 61 किलो वजन भार में राहुल कुमार, 65 किलो वजन भार में प्रभु कुमार साव, 70 किलो वजन भार में नीतीश कुमार, 74 किलो वजन भार में मोहित कुमार मोदी हिस्सा ले रहे हैं।
ग्रीको रोमन पुरुष वर्ग के 45 किलो वजन भार में रवि कुमार, 51 किलो वजन भार में सकलदेव साव, 55 किलो वजन भार में रौनक कुमार ओझा, 60 किलो वजन भार में खूब लाल यादव, 63 किलो वजन भार में रोहित कुमार, 67 किलो वजन भार में कृष्ण कुमार, 72 किलो वजन भार में राहुल कुमार यादव, 77 किलो वजन भार में सूरज कुमार यादव, 87 किलो वजन भार में अंशित कुमार एवं महिला फ्रीस्टाइल में किमी कुमारी कोडरमा जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
कोडरमा जिला से प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी गोलू कुमार यादव टीम के साथ गए हैं। सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, कमलाकर शर्मा, आकाश कुमार सेठ, ईशा कुमारी, अतुल आनंद ने बधाई दी एवं प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।