WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। झारखंड पुलिस की ओर से कांस्टेबल रैंक में लगभग चार हजार रिक्त पदों को भरने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गयी है। इसे लेकर शुक्रवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की। रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि रिक्त पद भरने से उग्रवादी संगठनों, संगठित आपराधिक गिरोहों, साइबर अपराधियों पर चौतरफा कार्रवाई के साथ अन्य आपातकालीन सेवाएं, विधि-व्यवस्था संधारण, महिलाओं के विरूद्ध और अन्य सभी प्रकार के अपराधों पर रोकथाम के लिए और प्रभावी एवं सार्थक कार्रवाई करने में आसानी होगी। उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश पर रिक्त पदों को शीघ्र भरने की तैयारी झारखंड पुलिस के स्तर से की जा रही है और जल्द ही प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।