झुमरीतिलैया (कोडरमा)। श्री श्याम महिला मंडल एवं श्याम प्रेमी के द्वारा शुक्रवार को निशान यात्रा सह कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह 8 बजे झंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर से निशान यात्रा स्टेशन रोड होते हुए अड्डी बंगला श्याम बाबा पथ स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर निशान यात्रा में शामिल महिलाएं भजन प्रस्तुत करते हुए चल रही थी, जिसमें हाथों में लेकर चले निशान, श्याम बाबा पथ स्थित श्याम बाबा के धाम…, कल रात सपने में आये मुरली वाले…, दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी मेरे से…, बाजरा की रोटी खा ले श्याम चूरमा ना भूल जाओ…, जैसे भजन प्रस्तुत किये जा रहे थे।
श्याम मंदिर में बाबा श्याम का दरबार आकर्षक रूप से सजाया एवं संवारा गया। शनिवार को बारस की ज्योत का आयोजन किया जाएगा। इधर निशान यात्रा में कृतिका मोदी, कुसुम चौधरी, अंजना केडिया, प्रीति केडिया, रश्मि गुटगुटिया, सुशीला देवी, बबिता जोशी, पूजा शर्मा, सोनी जायसवाल, अनु जोशी, शीतल पोद्दार, रितेश कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर कई श्याम प्रेमियों का जत्था राजस्थान स्थित खाटू धाम के लिए रवाना हुआ, जहां रिंग्स से खाटू धाम के लिए 18 किलोमीटर पैदल चल कर बाबा श्याम को निशान अर्पित किया।