WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र अन्तर्गत मास्टर मोहल्ला गांधी स्कूल रोड निवासी संजय सिंह हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। ज्ञात हो कि 14 दिसंबर को दो पड़ोसियों के बीच रास्ते विवाद को लेकर हुई मारपीट में संजय कुमार सिंह पिता स्व. गीता प्रसाद सिंह को गम्भीर चोट लगने के बाद रांची में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी।
इस मामले को लेकर एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस बयान जारी कर बताया की इस मारपीट में शामिल राज कपूर एवं प्रेम कपूर दोनों के पिता कैलाश प्रसाद यादव में से एक अभियुक्त राज कपूर को गिरफ्तार किया गया है। शेष की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इस सन्दर्भ में तिलैया थाना कांड संख्या 289/23 दर्ज की गई है एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।