सतगावां (कोडरमा)। पुलिस ने थाना प्रभारी आनंद कुमार साह के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्य सड़क खुट्टा झांझेडीह में जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं थाना प्रभारी लोगों से सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया एवं कहा कि यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें। इससे न सिर्फ हमारी यात्रा सुरक्षित होगी, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे। बाइक चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट को अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी। यदि नियमों की अनदेखी करते पकड़े जाएंगे तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं जागरूकता अभियान के दौरान बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन न चलाएं, दो से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर दो पहिया वाहन न चलायें, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलायें, तेज गति से वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, शराब पीकर वाहन न चलायें, क्षमता से अधिक यात्रियों का वाहन पर न बैठाए। मौके पर आरक्षी चंद्रभूषण सिंह, सुनील यादव के अलावे पुलिस जवान मौजूद थे।