लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटिया गांव के पास निर्माणाधीन पुल के साइडिंग पर सोमवार की रात भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने हमला किया। इस दौरान नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे कंप्रेशन मशीन को जला दिया। वहीं कई मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मजदूरों से जानकारी ली। पुलिस के द्वारा इलाके में छापामारी अभियान भी तेज कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार माओवादी कमांडर छोटू खरवार के नेतृत्व में हथियारबंद नक्सली पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे थे। माओवादियों ने सबसे पहले वहां उपस्थित मजदूरों को बंधक बनाया और उनके साथ जमकर मारपीट की। उसके बाद निर्माण स्थल पर खड़े कंप्रेशन मशीन को जला दिया। नक्सलियों ने कार्यस्थल पर उपस्थित मजदूरों को धमकी दिया कि काम बंद रखना है। यदि फिर से काम चालू किया गया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। काफी देर तक नक्सली घटनास्थल पर जम रहे उसके बाद मजदूरों को धमकी देकर जंगल की ओर चले गए।
बाद में मजदूरों ने इसकी सूचना संबंधित ठेकेदार को दी। इसके बाद ठेकेदार के द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली।
लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि नक्सली कमांडर छोटू खरवार के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके को सील कर छापामारी की जा रही है।