झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर के बिशनपुर रोड स्थित होली चाइल्ड स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कक्षा प्री-नर्सरी से आठवीं तक के छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। छोटे छोटे छात्रों के लिए फ्रॉग जंप, टॉफी रेस, स्पून मार्बल, ज़िग-ज़ैग हर्डल और बैक रनिंग आदि जैसी विभिन्न गेम्स रखी गई। जिसमें छात्रों ने खूब जोश एवं उत्साह दिखाया। वहीं छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों द्वारा क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और वॉलीबॉल आदि गेम्स रखा गया, विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को बुधवार को खेल दिवस के समापन समारोह में पदक से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं निदेशक नवनीत ओझा बंटी एवं प्रिंसिपल प्रियंका ओझा ने खेल दिवस की सफलता को लेकर छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि आप सब स्कूल के लोह स्तंभ है और आपके हर योगदान के लिए स्कूल नतमस्तक है।
मौके पर शालिनी दाहिमा, गोपाल पांडे, निशिथ ओझा, शौर्य कुमार, मो फैयाज, किशोर कुमार, मुस्कान सिन्हा, पूर्णिमा सिंह, सुचित्रा चंद्रवंशी. प्रीति सिंह, काजल कुमारी, साध्वी पांडे, काजल सिन्हा, पायल कुमारी आदि मौजूद थे।