मेदिनीनगर / नीलांबर पीतांबरपुर । पाकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत डीएलपी पथ साहद मोड़ से सांसद आरसीडी रोड तक पथ निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि पाकी विधानसभा में विकास नाम की चीज नहीं दिखाई देती थी ।आजादी के बाद से भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे हैं।गांव के लोगों को मुख्य सड़क पर आने जाने के लिए कच्ची सड़कों का सहारा लेकर जाना पड़ता था। इसलिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विधायक श्री मेहता ने कहा कि पाकी विधानसभा क्षेत्र के एक एक ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों को निर्माण कर मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा।
आने वाले समय में ग्रामीणों के जो मूलभूत सुविधाएं हैं।उसे मुहैया कराया जाएगा ।उन्होंने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा कि विकास के नाम पर क्षेत्र को लूटने का काम किया गया है ।जो अब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि राज्य में भी भाजपा की सरकार वर्तमान समय में होती तो पाकी विधानसभा क्षेत्र के तस्वीर ही कुछ और होती ।इसलिए उन्होंने जनता को आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले समय में दो दो चुनाव जनता को देखना है। इसमें लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में जनता सही से पार्टी का चयन करें।आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण पूरे विश्व में भारत के डंका बज रही है।
यह किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि ग्रामीण स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जा सके। लेकिन झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार जनता को धोखा देकर सत्ता पर बने रहना चाहती है ।जो अब जनता जान चुकी है आने वाले समय में जनता सरकार के एक-एक वादों का जवाब अपने मतों से देने वाली है ।इस मौके पर प्रो बच्चन ठाकुर, निजी सहायक सरोज चटर्जी, पेंटर मेहता ,चंदन सोनी, डब्ल्यू राय, सुधीर तिवारी, अजय मिश्रा, बबलू मेहता, गोल्डन पासवान, सुरेंद्र पासवान, राकेश कुमार वर्मा समेत अन्य मौजूद थे।