मेदिनीनगर। महापौर अरुणा शंकर ने कोयल रिवर फ्रंट के गंगा आरती मंच पर 23 तारीख उद्घाटन की तैयारी को देखते हुए प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि शहर का अति प्रतिक्षित योजना निगम का माइलस्टोन प्रोजेक्ट कोयल रिवर फ्रंट 23 तारीख संध्या 6: बजे से कार्यक्रम के उपरांत जनता को समर्पित कर दिया जाएगा l महापौर श्रीमती शंकर ने बताया कि कोयल रिवर फ्रंट को रांची के कांट्रेक्टर नवजीवन कंस्ट्रक्शन द्वारा बहुत ही मजबूती और शानदार तरीके से 5 माह 27 दिन के रिकॉर्ड टाइम में पूरा किया गया । जबकि निगम ने 24 माह का समय दिया था l कल कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए महापौर ने कहा 23 तारीख शाम 6:00 बजे गंगा आरती का आयोजन किया गया है । गंगा आरती के बाद सभी अतिथियों द्वारा नारियल तोड़कर कोयल रिवर फ्रंट का सामूहिक उद्घाटन किया जाएगा ।
फिर दीप प्रज्वलित करने के उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी l महापौर ने बताया कि कार्यक्रम में जहां गंगा आरती के लिए बनारस से गंगा आरती के प्रमुख अपनी पूरी टीम के साथ आ रहे हैं वही दिल्ली और मुंबई के नामी सूफी सिंगर अपनी पूरी टीम के साथ लोगों का मनोरंजन करेंगे जो आकर्षण का केंद्र रहेगा l कार्यक्रम की भव्यता को बनाने के लिए रांची से बेहतरीन आतिशबाजी शो का भी आयोजन किया गया है lमहापौर ने बताया चुकी कार्यक्रम निशुल्क है और हर लोगों को सजे हुए कोयल रिवर फ्रंट देखने की इच्छा होगी इसलिए भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए पब्लिक वाहन शिवाजी मैदान में खड़ा करने की व्यवस्था की गई है l महापौर श्रीमती शंकर ने कहा की यह कार्यक्रम आप पूरे शहर वासियों का है और मुझे पूरा उम्मीद ही नहीं विश्वास है हम सब निगम वासी अपने इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाकर कोयल रिवर फ्रंट के उद्घाटन को ऐतिहासिक बनाएंगे l