मरकच्चो (कोडरमा)। आमतौर पर सीटी बजाना अच्छी बात नहीं मानी जाती है। भारत में सीटी बजाने से जुड़े कई नकारात्मक मान्यताएं हैं, जिसके कारण अक्सर गांव के बड़े बुजुर्ग हमें सीटी बजाने से मना करते हैं या सीटी बजाने पर घर परिवार या बुजुर्गों से डांट पड़ती है। मगर क्या हो अगर सीटी बजाना किसी सरकारी अभियान का एक हिस्सा बन जाए।
झारखंड सरकार ने इन दिनों एक ऐसा ही अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत मरकच्चो प्रखंड के सभी विद्यालयों में सीटी बजाओ उपस्थित बढ़ाओ अभियान चलाया गया है। इसके तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय योगिडीह के प्रधानाध्यापक बिनोद सिन्हा व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय योगिडीह के प्रधानाध्यापक खीरोधर साव के नेतृत्व में गुरुवार को बच्चों के द्वारा विद्यालय के पोषण क्षेत्र में सीटी बजाकर स्कूली बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉप आउट बच्चों को वापस लाने की कोशिश की गई।
ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने की बात कही है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक दिनेश सिन्हा, नूनमन विश्वकर्मा, दुखहरन साव, पोखराज साव, सुनैना कुमारी व घनश्याम यादव समेत कई स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।