कोडरमा। जिले में बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने और विद्यालयों में उनकी उपस्थिति बढ़ाने के उद्देध्य से राज्य सरकार के आव्हान पर सिटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत बाल मित्र ग्रामों में बढ़चढ़ कार्यक्रम आयोजित किया और जमकर सीटी बजाया, विभिन्न गांवों में बच्चों ने आज सुबह इकट्ठे होकर अभियान के उद्देश्यों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
बाल पंचायत के मुखिया, सदस्य व स्कूल के सभी बच्चों के द्वारा गली, चौराहे आदि स्थानों में जाकर सिटी बजाया गया एवं स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे और उनके अभिभावकों से अनुरोध किया कि वो अपने बच्चों को नियमित रुप से स्कूल भेजें तभी बाल मजदूरी, बाल विवाह और ट्रैफिकिंग जैसे बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों में कमी आएगी। इस अभियाम में बाल मित्र ग्रामों के मुखिया, शिक्षक, स्कूल प्रबंधन समिति व ग्रामीणों के साथ साथ बाल पंचायत की मुखिया व सदस्यों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
वहीं बाल विवाह की ब्रांड अम्बेसडर एवं बाल पंचायत की नेता राधा पांडेय ने विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए सरकार के इस महाभियान को सफल बनाने के लिए स्वयं सिटी बजाकर बच्चों व ग्रामीणों को प्रेरित किया।