मेदिनीनगर : सदर प्रखंड के चियांकी स्थित गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल का सातवा स्थापना दिवस सह विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्र में तरह तरह के वर्किंग मॉडल बनाए।साथ ही साथ बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएवी स्कूल के प्राचार्य जी एन खान,डॉ आर पी सिन्हा,ब्राइटलैंड स्कूल की डायरेक्टर रागिनी सिंह,गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमैन सतबीर सिंह,डायरेक्टर गुरबीर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया।इस मौके पर एमके डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री खान ने कहा कि बच्चों के अंदर जो जिज्ञासा होती है। उसे वे मॉडल के रूप में उतारते हैं जो देश समाज के लिए मॉडल बन जाता है।
इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर रिसर्च करने का रूचि बढ़ता है जिससे बाल वैज्ञानिक कहा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बाल वैज्ञानिकों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विद्यालयों में भी विज्ञान प्रदर्शनी लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में जब बच्चे रिसर्च कर मॉडल को उतारते हैं। तो उसे देश स्तर पर प्रदर्शनी के रूप में लगाया जाता है।जहां पर वैज्ञानिकों द्वारा उसे देखा जाता है ।इसके बाद वैज्ञानिक भी उस पर रिसर्च करते हैं जो देश के लिए मॉडल बन जाता है। ब्राइटलैंड स्कूल के डायरेक्टर रागिनी सिंह ने कहा कि बच्चों द्वारा जो जैविक खेती का मॉडल प्रस्तुत किया गया है वह काफी सराहनीय है। आज समय की मांग है जैविक खेती।उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त खाद्य पदार्थ के कारण मानव जीवन ही नहीं बल्कि पशु, पक्षियों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
स्कूल के चेयरमैन सतवीर सिंह ने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ ही साथ उनके अंदर कला को उभारना ही मेरा सपना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को धनोपार्जन के लिए नहीं बल्कि गरीब बच्चों को शिक्षित एवं विकसित करने के उद्देश्य से खोला गया है। विद्यालय के डायरेक्टर गुरवीर सिंह ने कहा कि विद्यालय को एक मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। जहां पर शिक्षा के साथ ही साथ बच्चों के अंदर खेल, संस्कृति एवं उनके जिज्ञासा को जागृत करने का प्रयास विद्यालय के शिक्षको के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर रूचि ले रहे हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार चौथी कक्षा की पलक कुमारी,द्वितीय पुरस्कार दसवीं कक्षा के अंसुमन कुमार,तृतीय पुरस्कार नोवीं कछा के दिव्यांशु कुमार को नगद राशि टॉफी एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर साहेब सिंह,अरविंदर कौर, हरसिंन कौर,प्राचार्य कुमुदि कुमारी,सुप्रिया अग्रवाल,प्लवी सिंह, अनीता तुलस्यान, शोभा पाठक समेत अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त कुमारी एवं निखिल कुमार ने किया।