मेदिनीनगर। रविवार को संध्या 7:00 बजे कोयल रिवर फ्रंट का उद्घाटन सामूहिक रूप से सांसद बीडी राम, विधायक आलोक चौरसिया, महापौर अरुणा शंकर, उपमहापौर मंगल सिंह, आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त रवि आनंद, झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुड्डू जी, एनडीसी शैलेश कुमार एवं सहायक नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया l कार्यक्रम की शुरुआत शहर से आए गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित माननीय पार्षदों द्वारा 101 नारियल फोड़कर बनारस से आए दशाश्वमेध घाट के मुख्य पुजारी एवं सहयोगि पंडितों द्वारा गंगा आरती कर प्रारंभ किया l गंगा आरती के वक्त कोयल तट पर उपस्थित लगभग 15 हजार महिला पुरुषों कि भीड़ पूर्ण रूप से भक्तिमयं होकर आरती में लीन हो गई l शंख और घंटियों से वातावरण बनारस के दशाश्वमेध घाट की याद दिलाता रहा l पूरा घाट का मनोरम दृश्य, लाइटों की सजावट को देख निगम की प्रशंसा होती रही l पलामू पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर पुलिस द्वारा ऐतिहासिक व्यवस्था की गई l
माननीय बीडी राम जी ने उद्घाटन करते हुए कहा हमारा शहर बहुत तेजी से बदल रहा जिसके लिए मैं महापौर अरुणा शंकर मंगल सिंह एवं उनकी टीम को बधाई देता हूं बहुत जल्द फोरलेन बनने जा रहा जिससे शहर की दूरी राजधानी से कम होगी आवागमन सुरक्षित होगा l निगम क्षेत्र एवं निकाओ की तस्वीर बदलने के लिए भारत सरकार कई योजनाएं बना रहा l हमारा मेदनीनगर निगम भी महापौर अरुणा शंकर के नेतृत्व में चल पड़ा है विकास को रुकने नहीं दिया जाएगा l महापौर अरुणा शंकर ने अतिथि देवो भाव के साथ उपस्थित सभी निगम वासियों का अभिनंदन करते हुए कहा मैं अपने 3 वर्षों के कार्यों मैं एक कोयल रिवर फ्रंट जनता को समर्पित करती हूं जल्द गांधी उद्यान महिला पिंक सिटी बस चौक चौराहे जनता को समर्पित करूंगी l
मैंने अपने कार्यकाल में जहां शहरों की साफ-सफाई बढ़ाई वही कई नए पुराने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने का भी काम किया, जहां मैंने रोड और नाली बनवाई वही कई पार्क भी बनवाएं जहां मैंने ससम्मान अंतिम यात्रा हेतु वातानुकूलित शव वाहन मंगाया वही राजा हरिश्चंद्र घाट एवं चैनपुर घाट का भी निर्माण कराया जहां मैंने टैक्सी स्टैंड बनवाई वही महिलाओं की सुरक्षित यात्रा हेतु पिंक सिटी बस भी मंगवाया जहां पहले दिन में सफाई नहीं होती थी आज दिन के साथ-साथ रात्रि सफाई भी प्रारंभ कराया, जहां सार्वजनिक वकालत खाना मैं ठंडे पानी का मशीन, पेवर ब्लॉक, सीसीटीवी, स्ट्रीट लाइट लगवाई वही निगम कार्यालय को भी नए रूप से बनाया जा रहा और यह सब मेरे भाई मंगल सिंह माननीय पार्षद का, बेहतरीन निगम कर्मियों एवं झारखंड सरकार नगर विकास के सहयोग से कोरोना के बाद गत 3 वर्षों मैं हो पाया है l
आरक्षी अधीक्षक चंदन सिन्हा ने इस मनोरम कोयल तट पर बने कोयल रिवर फ्रंट की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पानी के महत्व को गहराई से बताया और कहा उस पानी के पूजा के लिए इतना मनोरम घाट बनाकर निगम ने ऐतिहासिक कार्य किया है l जेएमएम जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने भी निगम के कार्यों की सराहना की और कहा महापौर अरुणा शंकर ने अच्छा कार्य किया है साथी उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी नगर विकास मंत्री भी है के सहयोग के लिए बधाई देते हुए कहा झारखंड में चारों और चौमुखी विकास हो रहा मुख्यमंत्री उसके लिए बधाई के पात्र हैं l
कार्यक्रम की शुरुआत नगर आयुक्त रवि आनंद करते हुए इस कोयल रिवर फ्रंट हेतु फंड देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया l इस मौके पर चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर, रोटरी अध्यक्ष अनुग्रह नारायण शर्मा, इंद्रजीत सिंह डिंपल, जिप सदस्य अमित जायसवाल, राजदेव उपाध्याय, विजय ओझा, आकर्ष आनंद, शिवानी आनंद, विकाश , राकेश , रिंकू दुबे, निलेश चंद्रा, अरविंद गुप्ता, अमिताभ मिश्र, राजहंश अग्रवाल, फिरोजुद्दीन, एकबाल, विवेकानंद त्रिपाठी, अजय तिवारी, पंचम प्रसाद, प्रमोद श्रीवास्तव , सुधांशु पाठक, नवीन पांडेय समेत हजारों की संख्या में गणमान्य उपस्थित थे ।