डोमचांच (कोडरमा)। डोमचांच चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में डोमचांच युवा एकता मंच द्वारा आयोजित स्कूल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला डिवाइन कोचिंग सेंटर और जी.एस पब्लिक स्कूल डोमचांच के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रुप में निर्वतमान उपाध्यक्ष पप्पु मेहता, कमल क्लब पूर्व जिलाध्यक्ष सुजीत मेहता, पूर्व उपप्रमुख आदर्श कुमार पंकज, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार मौजूद रहे। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डिवाइन कोचिंग की टीम ने 16 ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी जी.एस पब्लिक स्कूल की टीम ने जीत का लक्ष्य 147 रन को हासिल कर मैच को अपने नाम कर लिया।
वहीं मुख्य अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने दोनों टीमों को अच्छे खेल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा हमारा क्षेत्र खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़े, खेल में जीत-हार लगी रहती है। मौके पर आयोजक कन्हैया गुप्ता, सागर कुमार, निखिल कुमार, सौरव आनंद, नितेश कुमार, परवेज खान, अजय कुमार, जीतेन्द्र कुमार, मोनू सिंह, गोलू कुमार, ऋतिक कुमार, रंजीत राम, दीपक कुमार समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे।