WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
हजारीबाग। जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को उपायुक्त नैन्सी सहाय ने समरहणालय परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि रथ जिले के विभिन्न प्रखण्डों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों जागरूक करेगा। साथ पूरे माह भर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा सड़कों पर चलने वाले वाहन चालक व आम राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर जागरूक करने पर विशेष फोकस किया जायेगा। इस काम में परिवहन विभाग, पुलिस- ट्रैफिक पुलिस, अभियंत्रण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी होगी।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती सहित कई अन्य मौजूद थे।