WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखा है।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है, इसलिए पूछताछ के लिए उन्हें 22 जनवरी के बाद का समय दिया जाये। इससे पहले ईडी ने बीते छह जनवरी को अभिषेक प्रसाद को समन भेजकर 16 जनवरी को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था। हालांकि अभिषेक ईडी ऑफिस नहीं जा पाए थे। ईडी ने अभिषेक प्रसाद को अवैध पत्थर खनन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते तीन जनवरी को कुल 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने विभिन्न आपत्तिजनक डिजिटल उपकरण, दस्तावेज, रिकॉर्ड और नकदी बरामद की थी।