दुमका। बीते साल 30 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों ने रानी बगान के समीप ओम बस के प्रबंधक सनोज सेन (48) की छह गोली मारकर हत्या कर दी थी। 18 दिन के बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल गोडडा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के कोरका निवासी राहुल कुमार महतो को गिरफ्तार किया। सनोज का अवैध संबंध गोडडा की एक विधवा महिला से था। यह बात घर के लोगों को नागवार ली। महिला के करीबी रिश्तेदार राहुल ने ही बाहर के लोगों को सनोज की हत्या कराने की सुपारी दी थी। हत्या को चार लोगों ने अंजाम दिया था। पुलिस को अभी तक हत्या में प्रयुक्त पिस्टल नहीं मिला है। पिस्टल और बाकी आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
बुधवार की शाम पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि हत्याकांड के बाद पुलिस ने हर बिंदु पर अनुसंधान शुरू किया। घरवालों से किसी तरह का सहयोग नहीं मिलने पर सनोज के मोबाइल के डिटेल को खंगाला गया। इसमें पता चला कि सनोज गोडडा की एक महिला से बात करता था। इसके आधार पर पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो राहुल के नाम सामने आया। राहुल से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज उगल दिया। बताया कि सनोज का उसके घर की एक महिला से अवैध संबंध था। इस बात की जानकारी मिलने पर सनोज को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
बाहर के कुछ लोगों को बुलाकर घटना को अंजाम दिलवाया गया। एसपी ने पूरी वारदात को प्रेम प्रसंग के चलते अंजाम दिया गया है। अभी तक हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बाइक की बरामदगी नहीं हुई है। हत्याकांड में चार लोग के अलावा कुछ साजिश रचने वाले थे। राहुल को रिमांड पर लेकर एक बार फिर से पूछताछ की जाएगी। हत्याकांड में जो भी शामिल हैं, वे ज्यादा दिन तक बच नहीं पाएंगे।