पाकुड़ । बीते दिनों पाकुड़ में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव समारोह में स्थानीय सांसद विजय हांसदा एवं विधायक सह मंत्री आलमगीर आलम को आमंत्रित नहीं किए जाने के मामले को लेकर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की नाराजगी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को स्थानीय सांसद विजय हांसदा ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ रेलवे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नौ साल से सदन से लेकर रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों से मिलकर दिल्ली, बेंगलुरु जैसे शहर के लिए सीधी ट्रेन के ठहराव की मांग को उठाते रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार ने मांग को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया।
पाकुड़ की जनता को हमेशा नजरअंदाज करते रहे। जबकि पाकुड़ से हावड़ा डिविजन को पत्थर और कोयले की ढुलाई के जरिए करोड़ों का राजस्व मिलता है। इस दृष्टिकोण से पाकुड़ में जो सुविधाएं यात्रियों को मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिला। पाकुड़ और साहिबगंज जिले को हमेशा से केंद्र सरकार ने नजरअंदाज किया। उन्होंने कहा कि पाकुड़ वासियों को एकाध स्टॉपेज का खैरात नहीं चाहिए। पाकुड़ से होकर जितनी भी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है, उन सभी ट्रेनों का ठहराव होना चाहिए। अन्यथा रेलवे के माध्यम से पाकुड़ से जो कोयला और पत्थर की ढुलाई होती है, उसे ठप कर दिया जाएगा।
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहरा होता है और यहां के स्थानीय विधायक सह मंत्री आलमगीर आलम और मुझे भी कोई जानकारी नहीं मिलती है। यहां तक की बैनर पोस्टर में नाम तक नहीं दिया गया। यह केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी और रेलवे की मनमानी है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ और पाकुड़ एवं साहिबगंज सहित इस क्षेत्र के तमाम रेलवे स्टेशन में सुविधाएं नहीं बढ़ी तो पत्थर और कोयले की ढुलाई ठप कर दी जाएगी। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख एवं उमर फारूक सहित अन्य मौजूद थे।