कोडरमा। विधायक सह पूर्व शिक्षामंत्री डॉ. नीरा यादव गुरुवार को कोडरमा प्रखंड के पत्थलडीहा में एक करोड़ 72 लाख 89 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। वहीं शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण होने से पत्थलडीहा के नागरिकों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा कि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से नए सड़कों का निर्माण और पुराने सड़कों का मरम्मती का कार्य किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को आवागमन में कोई बाधा नही हो। उन्होंने कहा कि कड़ी सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की गई है, जल्द ही उन्हें स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है।
मौके पर कनीय अभियंता शैलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह, दिनेश सिंह, रविन्द्र यादव, मिथलेश सिंह, काशी पण्डित, भोला प्रसाद सिंह, सदानन्द यादव, महेंद्र यादव, मंटू राणा, वीरेंद्र राणा, सन्नी राणा, सुरेंद्र यादव, उदय सिंह, सुरेश सिंह, मुरली राणा, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र राणा आदि मौजूद थे ।