कोडरमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अभी लगातार उनके कार्यकर्ता और नेतागण पावन अयोध्या धाम में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त देशभर में देवालयों, मठों, मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर साफ-सफाई अभियान चला रहे हैं। उसी के निमित्त गुरुवार को विधायक डॉ. नीरा यादव ने कोडरमा नगर के हनुमान मंदिर स्थित श्री राम मंदिर में साफ सफाई में योगदान दिया। उन्होंने गुरूवार की सुबह स्वयं श्री राम मन्दिर परिसर एवं शिवालय परिसर का साफ़-सफाई किया। दीवार एवं दरवाजे को अपने हाथों से साफ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इश्वर की भक्ति अंतरात्मा से होनी चाहिए तभी मनोकामनाएं पूरी होती है। उन्होंने इश्वर से सभी की खुशहाली और आरोग्य की कामना किया। मौके पर रंजीत पांडे, संजीव यादव, प्रवीण पाण्डेय, राजेश सिंह, दीपनारायण सिंह, रवींद्र यादव, भावानंद सिंह, राजू सिंह, चन्दन सिंह आदि उपस्थित थे।