मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में गुरुवार को वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम 10 फरवरी से 25 फरवरी तक होने वाले कार्यक्रम को सफल संचलन को लेकर बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सना उस्मानी के द्वारा किया गया।
बैठक में प्रखंड समन्वय समिति के सदस्य प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह, एमओआईसी मरकच्चो, बिससुत्री अध्यक्ष, पीआरआई मेम्बर्स मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान बूथ दिवस में एमडीए की दवा स्वयं पहले खाएं ताकि जन समुदाय में एमडीए की दवा खाने की स्वीकारता में बढ़ोतरी हो सके। ज्ञात हो कि फलेरिया रोग से बचाव हेतु एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की दवा का सेवन अति आवश्यक है।
केवल गर्भवती महिला और 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्ति को छोड़कर सभी लोग दवा का सेवन करेंगें। दवा का सेवन खाली पेट में नहीं करें। बैठक डब्लूएचओ पर्यवेक्षक पीरामल फाउंडेशन के सदस्य, मलेरिया तकनीकी पर्यवेक्षक विवेकानंद शर्मा, बीपीएम धर्मेंद्र राम, बीएएम सतीश कुमार बर्णवाल आदि मौजूद थे।