कोडरमा। अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक पल के अवसर पर श्री सत्यनारायण मंदिर कमिटी एवं श्री राम संकीर्तन मंडल के द्वारा शहर के सभी सनातन धर्म प्रेमियों के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन श्री सत्यनारायण मंदिर खुदरा पट्टी झुमरीतिलैया में किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए मंदिर प्रांगण में एक मनमोहक राम दरबार ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने अपने शिक्षक दीपक पांडेय के कुशल नेतृत्व में बनाया है।
उक्त की जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधन के सदस्य मनीष कपसीमे, राजेश कपसीमें, गौरीशंकर कपसीमें, अविनाश कपसीमें, राहुल कपसीमें ने बताया की 22 जनवरी को दोपहर 12ः20 बजे से अखंड दीप प्रज्वलित की जायेगी, तत्पश्चात श्री राम संकीर्तन मंडल एवं जिले के अन्य भजन मंडली के द्वारा संगीतमय भजन कीर्तन की प्रस्तूति प्रभु इच्छा तक की जाएगी। वहीं 23 जनवरी अपराह्न 12 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक महिला मंडल सामन्तो काली मंदिर के सहयोग से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया जायेगा। सामूहिक सुंदर कांड पाठ दोपहर 3 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस भक्तिमय आयोजन में सम्मिलित होकर इस ऐतिहासिक पल को यादगार एवं सफल बनाये व पुण्य के भागी बने।
इस अवसर पर श्री सत्यनारायण मंदिर कमिटी के सदस्य मनीष कपसीमे, राजेश कपसीमें, गौरीशंकर कपसीमें, अविनाश कपसीमें, राहुल कपसीमें ने बताया की अयोध्या में लगभग 500 वर्षों की लम्बी लड़ाईं के पश्चात् श्री राम मंदिर निर्माण किया जा रहा है और 18 जनवरी को गर्भगृह में श्रीराम प्रभु स्थापित हो चुके हैं और 22 जनवरी को दोपहर 12ः20 प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी और प्राण प्रतिष्ठा के समय हीं श्री सत्यनारायण मंदिर में अखंड दीप प्रज्वलित कर भक्तिमय भजन आरम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया की ऐतिहासिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मंदिर परिसर में टेलीविजन की व्यवस्था की गयी है, जिसके माध्यम से सभी भक्त अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे तथा इसके लिए पूरे मंदिर परिसर को फूलों तथा झालर से सजाया जायेगा।
वहीं संध्या में मंदिर परिसर के साथ साथ पूरे खुदरा पट्टी मार्ग में दीप प्रज्वलित किया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने में सतीश भदानी, रवि कपसीमे, अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, अरविन्द चौधरी, सचिन कपसीमें, बब्लू सिंह, राकेश राजपूत, बिनोद चौरसिया, रवि दाहिमा, राजेश गुप्ता, ज्योति पहाड़ी, आशीष कपसीमे, प्रेम मेहता, नवीन सिन्हा, पंकज पाण्डेय आदि लगे हुए हैं।