WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। प्रेम प्रसंग में दोस्त की हत्या करने के दोषी अनमोल वर्मा उर्फ कांटी को अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। साथ ही अदालत ने 35 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इससे पूर्व 16 जनवरी को अनमोल को दोषी करार किया गया था।
हत्या का यह मामला साल 2019 का है। मामले में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आरोपित ने पहले प्रेमिका की हत्या कर रातू रोड स्थित कब्रिस्तान में शव गाड़ दिया था। बाद में उसी अंदाज में अपने दोस्त की भी हत्या कर उसी कब्रिस्तान में गाड़ दिया था। नाबालिग प्रेमिका की हत्या करने के मामले में अदालत पूर्व में अनमोल को आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है। यह जानकारी अधिवक्ता पुष्पा सिन्हा ने दी। अभियोजन की ओर से 10 गवाह प्रस्तुत किये गये।