बीजापुर। जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत बलम नेड्रा के पास बेलम गुटटा पहाड़ी में शनिवार को हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली एवं एक पुरुष नक्सली मारे गये। मारे गए तीनों नक्सलियों के शव के साथ दो नग भरमार, पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 15 जेलेटिन, पांच डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलम नेड्रा एवं बेलम गुटटा में बासागुड़ा और मददेड़ एरिया कमेटी के डीव्हीसीएम विनोद कर्मा, आवापल्ली एलओएस राजू पुनेम, एसीएम विश्वनाथ, गुडडू तेलम एवं अन्य 20-25 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी।
अभियान के दौरान शनिवार सुबह 07.30 बजे बेलम गुटटा पहाड़ी में हुई मुठभेड़ में मददेड़ एरिया कमेटी की दो महिला नक्सली एवं एक पुरुष नक्सली को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली है।