कोडरमा। बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह के प्रांगण में मंगलवार को सभा का आयोजन कर सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती मनाई गई। वहीं निदेशक ओपी राय, अकेडमिक इंचार्ज, एम शर्मा, उपप्राचार्य नवल किशोर, विद्यालय प्रशासक सुनील कुमार सहित समस्त शिक्षकों ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।
वहीं विद्यालय के निदेशक ने बच्चों के बीच कहा कि नेता जी स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई थी, जिसे कभी देश भुला नहीं सकता। उन्होंने उनकी जीवनी से बच्चों को सीख लेने की बात बताई। वहीं एकेडमी इंचार्ज एम शर्मा एवं शिक्षक कमलेश राय विनोद सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं बच्चों ने नेता जी के दिए प्रसिद्ध नारे ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ‘का जय घोष किया।
मौके पर शिवम सिंह, विकाश कुमार, रॉकी कुमार, अमित सिंह, अनूप कुमार सिंह, अजय राणा, अजय यादव, आलम उद्दीन, लक्ष्मी कुमारी आदि मौजूद थे।